नव पदस्थापित रोजगार सेवकों ने दिया योगदान, बीडीओ ने की योजनाओं की समीक्षा

0
201

बीडीओ ने की योजनाओं की समीक्षा, संबंधितों की दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने गुरुवार को मनरेगा व प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक किया। जिसमें उपस्थित स्वमसेवकों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले को बीडीओ ने जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले स्वमसेवक नही बक्से जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रखंड में 162 प्रधानमंत्री आवास अधूरे हैं। सभी अधूरे आवास को 20 मई तक पूर्ण करने का निर्देश सम्बंधित पंचायत सचिव व स्वमसेवकों को दिया। 20 मई तक पूर्ण नहीं करने वाले कर्मी को वेतन नहीं दिए जाने की बात भी कही है। जबकि अम्बेडकर आवास निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण कर लाभुकों को दूसरे किस्त की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया। साथ ही मनरेगा कर्मियों को अपने पंचायत में मनरेगा तहत संचालित कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक बीपीओ अजय कुमार सिन्हा, पंचायत सचिव मिथलेश कुमार सिंह, महेश मिस्त्री, चितरंजन शर्मा, स्वमसेवक मुनेश्वर दांगी, सदाप अंसारी, बिकास कुमार सहित अन्य शामिल थे।

नव पदस्थापित रोजगार सेवकों ने दिया योगदान

गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में नवनियुक्त पांच रोजगार सेवकों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में योगदान दिया। मंझगांवा पंचायत के नये रोजगार सेवक के रूप में सत्येंद्र कुमार वर्मा, गिद्धौर व बारियातु पंचायत में निर्मल कुमार दांगी, बारीसाखी में पार्वती कुमारी, पहरा में शालिनी भारती व द्वारी पंचायत में प्रदीप कुमार ने योगदान दिया। सभी संबंधित पंचायत में बतौर रोजगार सेवक कार्य का निष्पादन करेंगें।