पत्थलगड़ा(चतरा): उपायुक्त के निर्देश पर पत्थलगड़ा प्रखंड के सिंघानी पंचायत सचिवालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया राधिका देवी व संचालन सचिव राकेश प्रसाद ने किया। इस अवसर पर मुखिया ने कचरा प्रबंधन व स्वच्छता से संबंधित उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए आस-पास कचरा नहीं फेंकने व अन्य को भी नही फेंकने के लिए प्रेरित करने की अपील की। साथ ही मौके पर कचरा नहीं फेकने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जल सहिया विनिता देवी, संजय दांगी, बबिता देवी, किरण देवी, विकास कुमार आदि उपस्थित थे।