प्रतिबंधित बाघ की खाल अल्टो कार से बरामद…

0
1102

पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बिहार के गया से बाध की खाल बरामद की गई है, साथ एक कार व तस्कर को गिरफ्तार किया गया है

न्यूज स्केल 
गया(बिहार)। गुप्त सचना के आधार पर एसएसबी 29 वी वाहिनी के कमांडेंट एचके गुप्ता एवं डीएफओ राजीव रंजन कुमार के संयुक्त निर्देश पर एसएसबी 29वीं वाहिनी बीबीपेसरा, वन विभाग गया, वन्य प्राणी नियंत्रण ब्यूरो कोलकाता, एवं बिहार पुलिस द्वारा गया जिले के टिकारी ब्लॉक रोड के पास के संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान एक अल्टो कार से तस्कर के साथ बाघ की खाल बरामद की गई। उपरोक्त कार्रवाई वन्य प्राणी नियंत्रण ब्यूरो कोलकाता से मिली सूचना के आधार पर की गई। सूचना थी कि बाघ की खाल की डिलीवरी टिकारी थाना क्षेत्र में होने वाला है। इसी के आधार पर संयुक्त टीम द्वारा जाल बिछाकर तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा गया। एसएसबी के सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार ने बताया कि वन विभाग के साथ यह सफल ऑपरेशन किया गया। बताया गया कि गिरफ्तार तस्कर कुंदन कुमार अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त काम को अंजाम दे रहा था। तस्कर के विरुद्ध वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम 1972 के तहत वन कार्यालय गया में मामला दर्ज की गई है। साथ हीं गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया।