कुन्दा(चतरा): राज्य के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता और चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने बुधवार को कुंदा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में डीएमएफटी व अनावध योजना के अंतर्गत करीब एक करोड़ 10 लाख की लागत से बनने वाले चार आहर का जीर्णाेद्धार और एक पीसीसी पथ का वीडियो कांफ्रेंस से ऑनलाइन शिलान्यास किया। जिसमें कुंदा पंचायत में कुंदा मंडार, मरगड़ा पंचायत के कुटिल, नवादा पंचायत के सिंदरी, सिकीदाग पंचायत के खपिया व उमेश यादव के घर से सतेंद्र यादव के घर तक पीसीसी बनना है। मंत्री ने कहा की कुंदा जैसे क्षेत्रों में किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा को देखते हुए यह योजना का चयन किया गया है। ताकी गांव के किसान खेती बारी कर सशक्त बने उक्त आहार से सैकड़ों एकड़ भूमि में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। आगे मंत्री ने काहा की कुंदा के प्रत्येक पंचायत में पांच-पांच करोड़ रूपया क्षेत्र के विकास के लिए डीएमएफडी फंड में दिया गया है। गांव में पीसीसी पथ, पुल पुलिया, समुदायिक भवन, पक्की सड़क आदि योजना का चयन ग्राम सभा कर किया जाएगा। सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर ने कहा कि श्रम मंत्री और सांसद के अथक प्रयास से प्रत्येक पंचायत में एक तालाब की स्वीकृति दिया गया। इस अवसर पर प्रतापपुर के सांसद प्रतिनिधि सतेंद्र पासवान, उप प्रमुख सतेंद्र कुमार गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश प्रसाद यादव, कुंदा सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार यादव, संतोष यादव, लघु सिंचाई विभाग के एसडीओ सुदामा पासवान, जेई सुनील कुमार, विजय साव ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया।