पिकअप वाहन के धक्के से युवक की मौत, दो लाख मुआवजे के बाद दो घंटे बाद हटा जाम

0
993

पिकअप वाहन के धक्के से युवक की मौत, मुआवजे व कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया संड़क जाम, दो लाख मुआवजे के बाद दो घंटे बाद हटा जाम

गिद्धौर/पत्थलगड़ा (चतरा): पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुबा में पिकअप वाहन के धक्के से घायल गिद्धौर थाना क्षेत्र के मारंगी गांव निवासी प्रकाश प्रजापति उर्फ पिंटू प्रजापति मौत बीते देर रात हो गई। हालांकी ग्रामीणों व पुलिस के तत्प्रता से युवक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए हजारीबाग भेजा गया। लेकिन युवक की मौत रास्ते में हो गयी। बताया गया कि युवक टूटीलावा मनातू अपने ससुराल से मंगलवार को अपने घर लौट रहा था, इसी बीच पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के क़ुब्बा गांव स्थित तालाब के समीप प्यज लदा एक पिकअप वाहन युवक के मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप वाहन पत्थलगड़ा निवासी विकास साव पिता परकु साव की है। वहीं इस घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीण बुधवार को शव को लेकर पत्थलगड़ा के गुंजरी गेट पहुंच कर सड़क को जाम कर दिया। साथ ही परिजनों ने पिकअप वाहन चालक व मालिक के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है। जाम की सूचना पर बीडीओ मोनी कुमारी और थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच ग्रामीणों के साथ वार्ता की। पीड़ित परिजनों ने बताया कि लोगों ने उन्हें बताया कि विकास अग्रवाल के सब्जी वाहन से पिंटू कुमार उर्फ प्रकाश को धक्का लगा है और उसकी मौत हुई है। दोनों पक्षों में वार्ता के बाद पीड़ित परिजनों को 2 लाख मुआवजा राशि दी गई। उसके बाद करीब दो घंटे बाद जाम हटाया गया। बीडीओ ने बताया कि युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। एक पिकअप वैन ने उसके बाइक को टक्कर मार दी थी। आक्रोशित लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन किया था।