मुखिया के साथ रोजगार सेवक व बीएफटी ने की मारपीट, मामला पहुंचा थाना, दोनो पक्षो ने एक दुसरे के विरुद्ध दिया आवेदन

0
466

मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के पंदनी पंचायत मुखिया हरी उर्फ अजय कुमार भुईयां तथा रोजगार सेवक दिपक कुमार एवं बीएफटी राजेश कुमार मेहता के बीच पिपरा महुवाय मोड़ होटल के समीप सोमवार के शाम मारपीट हो गई। हो हल्ला होने पर आस-पास के लोग ने बीच बचाव किया। जिसके बाद रोजगार सेवक व बीएफ्टी ने मयूरहंड थाना पहुंच कर मुखिया के विरुद्ध एक मई मजदूर दिवस के संध्या बेला में सरकारी कागजात फाड़ने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, जेवरात छीनने का आवेदन दिया। वहीं मुखिया हरी भुइयां ने भी थाना पहुंच कर रोजगार सेवक व बिएफ्टी के विरुद्ध जाति सूचक शब्द, मार पीट तथा छीनतई करने को लेकर आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी रामबृक्ष राम ने मामला की जांच घटना स्थल पर पहुंच कर प्रत्यक्षदर्शियों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर की। दूसरे ओर मुखिया संघ ने बैठक कर प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा को आवेदन देकर दोनो कर्मी को निलंबन करने और थाना प्रभारी से मिलकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तारी करने की मांग की। मुखिया संघ ने घटना की निंदा करते हुए आरोपी दोनो कर्मियों को निलंबन तथा गिरफ्तारी नहीं होने तक मनरेगा के सभी कार्य ठप रखने का निर्णय लिया।