उपायुक्त ने सदर अस्पताल में अधिष्ठापित अल्ट्रासाउंड मशीन का लिया जायज़ा

0
311

चतराः उपायुक्त अबु इमरान ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण कर विगत दिनों में अधिष्ठापित अल्ट्रासाउंड मशीन का जायज़ा लेते हुए उसके सुचारू अवस्था की जांच की। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही एडवांस्ड अल्ट्रासाउंड मशीन है, जिसे विशेष केंद्रीय सहायता निधि के माध्यम से अधिष्ठापित किया गया है। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विभिन्न वार्डों का भ्रमण भी किया तथा चिकित्सकों की रोस्टर ड्यूटी पंजी, दवा की उपलब्धता, साफ-सफाई समेत सभी अन्य मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के क्रम में सदर एसडीओ मुमताज़ अंसारी, सिविल सर्जन श्याम नंदन सिंह समेत सभी संबंधित उपस्थित थे।