श्रमिक सम्मान समारोह में शामिल हुए श्रम मंत्री, उपायुक्त व उप विकास आयुक्त, छात्रवृत्ति, बीमा राशि, प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र व परिसंपत्तियों का किया वितरण

0
426

चतराः श्रमिक दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला मुख्यालय के पकरिया स्तिथ श्रम अधीक्षक कार्यालय परिसर में श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम से पूर्व उपायुक्त अबु इमरान ने मंत्री का स्वागत करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया। वहीं मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों और श्रमिकों के जीवन को संवारने के लिए प्रतिबद्ध है एवं इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाया गया है। जिसको योग्य लाभुकों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिकों को संबंधित विभाग में अपना निबंधन कराना है। जिसके बाद जन्म से लेकर मृत्यु तक कई योजनाएं है जिसका लाभ श्रमिकों को मिलेगा। उपायुक्त ने कहा कि आज श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग एक अग्रणी विभाग के तौर पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों का नतीजा है कि आज कई प्रावधान और योजनाएं श्रमिकों के हित के लिए कार्यान्वित हैं जिसका उदाहरण हम सब ने कोविड महामारी समेत अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रमों के दौरान देखा है। कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिकों के बीच छात्रवृत्ति, बीमा राशि आदि के चेक प्रतीकात्मक रूप से प्रदान की। साथ ही प्रशिक्षितों को ऑफर लेटर, रोजगार प्रशिक्षण योजना के तहत प्रमाण पत्र, श्रमिकों के कल्याण हेतु उत्कृष्ट कार्य हेतु श्रमिक मित्रों के बीच प्रशस्ति पत्र समेत कई परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, एसडीओ ममुताज अंसारी, श्रम अधीक्षक अरबिंद कुमार समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।