चतराः सीएम ने ऑनलाइन आदर्श विद्यालय योजना अंतर्गत जिले के 3 उत्कृष्ट विद्यालयों का किया उद्घाटन…

0
420

राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय चतरा, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चतरा, परियोजना बालिका उत्क्रमित +2 विद्यालय सिमरिया है शामिल

ऑनलाइन उद्घाटन के सीधे प्रसारण में उपायुक्त अबु इमरान समेत पदाधिकारी व शिक्षकगण रहे शामिल

चतरा। 2 मई 2023 को आदर्श विद्यालय योजना अंतर्गत संचालित 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन के द्वारा किया गया। जिसमें 03 विद्यालय चतरा जिला के हैं, राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय चतरा, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चतरा, परियोजना बालिका उत्क्रमित +2 विद्यालय सिमरिया शामिल हैं।

जिला स्तर पर आयोजित उत्कृष्ट विद्यालयों के ऑनलाइन उद्घाटन समारोह राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय चतरा में किया गया, जिसका शुभारंभ माननीयों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

आदर्श विद्यालय योजना अंतर्गत संचालित 80 उत्कृष्ट विद्यालयों के ऑनलाइन उद्घाटन का सीधा लाइव प्रसारण किया गया। सभी गणमान्य, पदाधिकारियों, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और छात्राओं ने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन के संबोधन को सुना।

उत्कृष्ट विद्यालय में मौजूद हैं कई सुविधाएं, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने फीता काट कर किया उद्घाटन, उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे और सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों से विद्यालय में पठन-पाठन सुनिश्चित किया जायेगा। उत्कृष्ट विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं हैं। कक्षा 6 से बारहवीं तक के पठन-पाठन तथा कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के कला विज्ञान , वाणिज्य संकाय के पठन-पाठन की व्यवस्था, विद्यालय में आईसीटी लैब की उपलब्धता, विद्यालय के सभी कक्षा में स्मार्ट क्लासेस है और व्यवसायिक शिक्षा की उपलब्धता के साथ-साथ विद्यालय में सुसज्जित प्रयोगशाला की व्यवस्था भी है।

सभी विद्यालय बेहतर प्रदर्शन करेंः उपायुक्त अबु इमरान

उपायुक्त अबु इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार के इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी पदाधिकारियों व शिक्षकगण को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन चतरा द्वारा जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी विद्यालय बेहतर प्रदर्शन करें। विद्यालय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए फोकस किया जायेगा ताकि यहां के बच्चे स्कूल से निकलने के बाद उनका कैरियर अच्छा हो।

गरीब बच्चों के लिए सुनहरा अवसरः विधायक सिमरिया

किशुन कुमार दास विधायक सिमरिया विधानसभा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार के बेहतर सोच से जिले के गरीब बच्चे सी.बी.एस.ई पैटर्न पर पढ़ाई कर सकेंगे, उनके लिए सुनहरा अवसर है। राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ-साथ जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य किया गया है, जो बहुत ही प्रशंसनीय है।

उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से सत्यानंद भोक्ता मंत्री, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार, किसुन कुमार दास विधायक, उपापुक्त, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बडाईक समेत अन्य पदाधिकारी, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छाएं आदि मौजूद थे।