
एक इंस्पेक्टर व एक सिपाही जख्मी, वाहन को किया क्षतिग्रस्त
नवादा। बिहार में इन दिनों शराब और बालू माफियाओं के हौंसले बुलंद है की लोग भी दाद दे रहे हैं। ऐसा आए दिन शराब तस्कर तथा बालू माफियाओं द्बारा पुलिस व उत्पाद पुलिस पर जानलेवा हमला करना है। मनोबल इतना बढ़ गया है कि पुलिस को घेरकर लाठी-डंडे से पिटाई कर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर रहें हैं माफिया। सोमवार को भी देर शाम शराब की सूचना पर नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत जलपार गांव छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया। साथ हीं उत्पाद पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में उत्पाद विभाग के एक इंस्पेक्टर और एक सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना मिली तो पकरीबरावां थाना से पुलिस टीम घटना स्थल जलपार गांव पहुंच घायल पुलिस कर्मियों को निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार बाद दोनो पुसि कर्मिरूों को बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि एक अधिकारी व एक जवान पर शराब माफियाओं द्बारा हमला किया गया है। हमले में इंस्पेक्टर के सर में गंभीर चोटे लगी है। हमलावरों के खिलाफ पकरीबरावां थाना में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों की माने तो जिले के सभी थाने में पदस्थापित चौकीदारों को शराब बिक्री, भंडारण और परिवहन के एक-एक पल की सूचना होती है, लेकिन चौकीदार शराब की सूचना अपने उच्च पदाधिकारी को नहीं देते हैं। क्योंकी संबंधित उन चौकादरों को शराब माफियाओं द्बारा प्रति माह बंधी बंधाई राशि दी जाती है।