Wednesday, October 30, 2024

थांग-टा मार्शल आर्ट खिलाड़यों ने चार गोल्ड सहित बीस मैडल जीत बढ़ाया लोहरदगा का मन

 

लोहरदगा। झारखंड थांग-टा एसोसिएशन के तत्वावधान में अग्रसेन भवन हीरापुर घनबाद में दो दिवसीय भारतीय स्वदेशी मार्शल आर्ट थांग-टा का राज्यस्तरीय चैम्पियनशिप का आयेजन किया गया। जिसमें लोहरदगा के चार गोल्ड, चार सिल्वर सहित बीस मैडल अपने नाम करके झारखंड व लोहरदगा का डंका बजाते हुवे तिसरे स्थान पर रहा और फुनचई (लकड़ी का तलवार) अपने.नाम किया। विजेता खिलाड़ी स्काई अप पब्लिक स्कूल कुम्हरिया के किरण उरांव एवं आनन्द उरांव ने बोकारो, पूर्वी सिमभुम और पलामु को अपना दम दिखाते हुवे अपने वर्ग सब जुनियर -बालिका वर्ग 54 किलो में किरण उरांव एवं सबजुनियर बालक वर्ग 35 किलो भार में आनन्द उरांव ने, 41किलो भार में प्रथम स्थान प्रात कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया। वहीं एकलब्य मॉडल आवासीय विद्यालय कुजरा की खुश्बू कुमारी ने बालिका वर्ग 40 किलो भार में रांची धनबाद की प्रतिभागियों को हराकर गोल्ड मैडल की हकदार बनी तथा लोहरदगा थांग-टा मार्शल आर्ट कल्ब ललित नारायण स्टेडियम बरवाटोली के यश उरांव बालक वर्ग 25 किलो भार में जमशेदपुर कोडरमा बोकारो के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुवे गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया, वहीं आदर्श उरांव, मृगांक वैभव, संतुष्टि महली, सानिया परवीन सभी थांग-टा मार्शल आर्ट कल्ब, सुनैना कुमारी, लक्ष्य कुमार मोदी, अंजली कुमारी, साक्षी उरांव सभी स्काई अप पब्लिक स्कूल कुम्हरिया तथा अनिशा नाग एवं सुनैना कुमारी एकलब्य मॉडल आवासीय विद्यालय कुजरा तथा तिसरे स्थान प्राप्त करने वाले संध्या कुमारी एवं इलीसबा केरकेटा एकलब्य मॉडल आवासीय विद्यालय कुजरा, संजित उरांव तथा अनुज कुमार साहु स्काई अप कुम्हरिया तथा उमर अंसारी, प्रियांशु सिंह थांग-टा क्लब ललित नारायण स्टेडियम लोहरदगा।
इस सफलता में विशेष रुप से स्काई अप पब्लिक स्कूल के प्रबंधक देवेन्द्र गोप, प्रिंसपल तथा एकलब्य मॉडल आवासीय विद्यालय कुजरा की प्राचार्या अमृता मिश्रा जे.एम.एस. इंगलिश मिडियम स्कूल की डायरेक्टर सुष्मा सिंह व अजीत सिंह एडवोकेट ने सभी विजेताओं एवं लोहरदगा जिला थांग-टा एसोसियन के अध्यक्ष श्रवण साहू सचिव सह प्रशिक्षिका सुर्यावती देवी को बधाई दी।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page