पूर्णिया। बिहार में शराब बंदी है ऐसे में शराब से भरी एक ट्रक पूर्णिया जिले के सदर थाना अंतर्गत NH 31 गुलाब बाग शीशा बारी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। फिर क्या था आसपास के लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई और देखते-देखते पलटे ट्रक पर टूट पड़े लोग। लेकिन तभी किसी ने इसकी सूचना स्थानीय सदर थाने को दे दी। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और मध निषेध विभाग के देखरेख में शराब को दूसरे ट्रक में लादकर थाना लाया गया। वहीं लोगों के बीच चर्चा भी होने लगी की आखिरकार बिहार में पूर्ण शराब बंदी है, फिर शराब भरा ट्रक पूर्णिया के शीशा बारि कैसे पहुंची। जो जांच का विषय है। दुसरी ओर इस मामले में मुख्मंत्री नीतीश कुमार से लेकर डीजीपी तक ने संज्ञान लिया और मामले की जांच के लिए मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव आदेश दिया कि आखिर शराब कि इतनी बड़ी खेप पूर्णिया कैसे पहुंची। वहीं विपक्ष ने सरकार से जवाब मांगा है कि आखिर बिहार में पूर्ण शराब बंदी होते हुए शराब की इतनी बड़ी खेप पूर्णिया तक कैसे पहुंची। अब सवाल उठता है कि कौन लोग हैं जिनके इशारे पर कंटेनर पूर्णिया तक पहुंची।