जेईई मेंस परीक्षा उतीर्ण की एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की तीन छात्रा, आदिवासी कल्याण आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों ने दी बधाई 

0
1530
ललिता कुमारी
किरण तिर्की
स्वाति कुजूर

 

लोहरदगा। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने जेईई मेंस की परीक्षा उतीर्ण कर एक बार फिर अपने विद्यालय, शिक्षकों, गाँव और समाज को गौरवान्वित किया है। जानकारी के लिए बता दूँ, यह कोई सामान्य परीक्षा नहीं, यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से योग्य छात्र – छात्राओं को अनेक प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजो में प्रवेश मिलता है। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा वर्ष में दो बार में आयोजित कराई जाती है। जेईई मेंस की परीक्षा जो फिलहाल ही 6-15 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी, जिसमे एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की आठ छात्राओं ने सेशन- 2 की परीक्षा में भाग लिया था इनमे से तीन छात्राओं स्वाती कुजूर, किरण तिर्की, और ललिता कुमारी ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर जेईई एडवांस की परीक्षा की पात्रता प्राप्त कर ली है। आल इंडिया रैंक एसटी कैटेगरी में इनका रैंक क्रमशः 6936, 15407, 17103 आया है। यह सभी छात्राएं बधाई की पात्र हैं। विद्यालय के कर्मठ तथा योग्य शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन , विद्यालय प्रबंधन के सहयोग और विद्यालय के बेहतरीन शैक्षणिक वातावरण में अपने अदम्य परिश्रम से छात्राओं ने  अपने सपने को साकार किया । छात्राओं की इस उपलब्धि से पूरा विद्यालय परिवार उत्साहित है। इन तीन छात्राओं का सम्बन्ध ऐसे परिवार से है जो शिक्षा से बहुत दूर हैं, और ना ही इनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी हैं।ये सभी छात्राएं सामान्य किसान परिवार से आती है। इन छात्राओं के जीवन में परिवर्तन लाने का श्रेय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय कुजरा को जाता हैं। यहाँ का शैक्षिक वातावरण इतना अच्छा हैं, की ये छात्राओं को सदैव मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। यहाँ के एक – एक शिक्षक जिस तन्मयता से इन छात्राओं को शिक्षा प्रदान करते हैं, ये उसी का परिणाम है कि बिना किसी विशिष्ट कक्षा और बिना किसी विख्यात शिक्षण संस्थान में जाये, यहाँ की छात्राओं ने इस कठिन परीक्षा को पास कर लिया है। इससे पूर्व में भी इस विद्यालय की तीन छात्राओं ने 2020 में और 2022 में दो छात्राओं ने जेईई मेंस की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुकी हैं, जिसमें एक बीआईटी मेसरा, और एक बीआईटी सिंदरी में अध्ययनरत है। छात्राओं की सफलता पर विद्यालय की निदेशिका महोदया करुणा शर्मा,उपनिदेशक बिपीन बिहारी सिंह तथा प्रभारी प्राचार्या अमृता मिश्रा  ने छात्राओं को तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को बहुत – बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही आदिवासी कल्याण आयुक्त झारखंड, लोकेश मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक अरविंद कुमार लाल , जिला कल्याण पदाधिकारी राम नारायण राम अन्य विभागीय कर्मचारियों ने इन तीनों छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या अमृता मिश्रा ने कहा है कि इन छात्राओं को यथासंभव जेईई एडवांस की तैयारी के लिए सहयोग किया जाएगा। जिसकी परीक्षा 4 जून को होनी है।