लोहरदगा: पतंजलि परिवार लोहरदगा की मासिक बैठक स्थानीय सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास लोहरदगा के जिला प्रभारी प्रवीण भारती ने की।
बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा परिचर्चा की गई। बैठक जिला मुख्यालय क्षेत्र व प्रखंडों में योग शिविर आयोजित करने, विद्यालयों में योग प्रोटोकाल के तहत कराने, सभी योग शिक्षकों को कार्यक्षेत्र आवंटित किए जाने, सभी नव योग प्रशिक्षुओं को सात दिवसीय योग शिविर आयोजित करने आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श की गई। बैठक में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी प्रवीण भारती, पतंजलि राज्य कार्यकारिणी सदस्य शिव शंकर सिंह, वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृपा प्रसाद सिंह, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी अभय भारती, सतीश जायसवाल आदि ने अपने अपने विचार प्रकट किए।बैठक में मंजू जायसवाल, किरण कुमारी, मुन्नी मिंज, सौरभ केसरी, प्रदीप कुमार, विजय कुमार जायसवाल, कृष्णा राम, कोषाध्यक्ष दिनेश प्रजापति, उत्तम कुमार, महेंद्र प्रसाद साहू, शिवराज विजय महतो आदि प्रमुख रूप से उपस्थित होकर अपने विचार प्रकट किए।