न्यूज स्केल गया। शराब बंदी के बबाजूद बिहार में नही थम रही है शराब की तस्करी। गुप्त सूचना के आधार पर गया जिले के सरवहदा ओपी क्षेत्र में जांच के दौरान इस्लामपुर से राजगीर जा रही एक ट्रक पर संदेह होने पर रोकने की कोशिश की गई तो ट्रक ड्राइवर ट्रक को तेजी से लेकर भागने लगा। तभी पुलिस बल ने खदेड़ कर ट्रक को रोक तो ट्रक ड्राइवर कूद कर फरार हो गया। उसके बाद ट्रक में भूसे से भरे बोरे मिले, जिन्हें हटाकर जब जांच की गई तो भारी मात्रा में शराब का कार्टून रखे मिले। इस दौरान भूसे में छिपाए गए 290 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया। ज्ञात हो कि बिहार में भले ही शराब बंदी है, लेकिन शराब तस्करी का नेटवर्क पूरी तरह राज्य में सक्रिय है। शराब तस्कर कोई न कोई जुगाड कर बिहार में शराब पहुंचाने की पूरी कोशिश करते रहते हैं। कभी सब्जी लदे वाहन में, तो कभी शव वाहन से विदेशी शराब की बड़ी खेप उत्पाद विभाग और जिला पुलिस बरामद किया जा रहा है। यही नहीं उत्पाद विभाग और पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी के बाद भी शराब तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है।