लोहरदगा। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू कांग्रेसियों के साथ भंडरा प्रखंड के ग्राम उदरंगी पहुंचकर वहां के ग्रामीणों से रूबरू हुए ।श्री साहू ने ग्रामीणों को बताया कि इस गांव की सबसे मुख्य समस्या उदरंगी बड़ा तालाब में गार्डवाल निर्माण का था जिसकी स्वीकृति मिल गई है जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। श्री साहू ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उदरंगी गांव आते थे तो ग्रामीणों का कहना था कि बड़ा तालाब में गार्डवाल नहीं होने के कारण वर्षा के मौसम में मिट्टी के कटाव के कारण रास्ता काफी संकीर्ण हो गया है जिसके कारण वर्षा के मौसम में चार चक्का गाड़ी का आवागमन ठप हो जाता है। जामुन टोली, पतराटोली, सेगरा टोली, भैसमुंदो, पावर स्टेशन इत्यादि गांव में राशन पहुंचाने, बीमार व्यक्ति को आने-जाने के साथ-साथ अन्य कार्य हेतु चार चक्का गाड़ी नहीं जाने के कारण जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था तो कितने बार दुर्घटनाएं भी घटी है। गार्डवाल निर्माण हो जाने के बाद लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। श्री साहू ग्रामीणों के साथ तालाब में बनने वाले गार्डवाल के स्थान का मुआयना भी किए ।तालाब में गार्डवाल निर्माण की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों काफी हर्ष व्यक्त करते हुए झारखंड सरकार का आभार प्रकट किए। मौके पर रवि शंकर उरांव, संदीप उरांव, समीम अंसारी, बंदे उरांव, तेम्बा उरांव, मनबीत उरांव, धनेश्वर उरांव, सोहन उरांव, रविन्द्र उरांव, रंजीत उरांव ,सानू उरांव, सोमरा उरांव, दीनबंधु उरांव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।