
प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के बीआरसी बलबल में शनिवार को शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख अनिता यादव ने किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में पांच जूरी सदस्य का चयन किया गया। जनसुनवाई उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयाखाप, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पेक्सा व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पांडेय महुआ का हुआ। इन विद्यालयों के कई मामले जनसुनवाई में आए। जिनमें सात मामलों को अग्रेतर सुनवाई के लिए जिला को भेजा गया। मौके पर बीपीओ नीरज सिंह, मोहन साव, रामचंद्र यादव, सुरेश राणा समेत अन्य मौजूद थे।
सीआरसी में हुई शिक्षकों की बैठक
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांगपुर सीआरसी में शिक्षकों की एक बैठक शनिवार को हुई। जिसमें सीआरसी क्षेत्र के सभी विद्यालय के शिक्षक उपस्थित हुए। बैठक का संचालन सीआरपी प्रेमचंद साव ने किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों के साथ ऑनलाइन सर्वे, रुअर कार्यक्रम, 30 अप्रैल को वर्ग वार बच्चों की उपस्थिति व विद्यालय में पूर्ण नामांकन की संख्या पर चर्चा करते हुए इसकी रिपोर्ट जमा करने की बात कही। बैठक में शिक्षक गेंदेश्वर उरांव, मुख्तार आलम, हेमन यादव, प्रदीप साव, संदीप सिंह समेत अन्य मौजूद थे।