मां के हत्यारे पुत्र को पुलिस ने भेजा जेल & एक और अफीम तस्कर गया जेल

0
4

मां के हत्यारे पुत्र को पुलिस भेजा ने जेल

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत सिमरातरी से मां की हत्या करने वाले कातिल शराबी बेटे अनिल कुमार पिता स्व. पोखन भुइयां को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतिका मृदेश्वर देवी के एक अन्य पुत्र संतोष भुइंया के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 32/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर हत्या आरोपी पुत्र को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

एक और अफीम तस्कर भेजा गया जेल

गिद्धौर(चतरा)। पुलिस ने शनिवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र के एक और अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा। जेल भेजा गया अफीम तस्कर गिद्धौर के पांडेयटोला निवासी सुरेंद्र दांगी पिता प्रयाग दांगी है। अफीम तस्कर गिद्धौर थाना कांड संख्या 31/2025 का अभियुक्त था। मालूम  हो कि पुलिस ने अफीम तस्कर के मामले में थाना कांड संख्या 31/2025 के चार तस्करों को पूर्व में ही जेल भेज चुकी है।