पेटीएम सर्च कॉलम में फर्जी मोबाईल नंबर डालकर करते थे ठगी, एक साथ 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार

0
497

 

न्यूज स्केल डेस्क
रांची/जामताड़ाः पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जामताड़ा जिले के नारायणपुर एवं करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 6 साईबर अपराधी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। साइबर अपराधियों के पास से भारी संख्या में मोबाइल एवं सिम कार्ड बरामद किया गया है। एसपी मनोज स्वर्गियरी ने शनिवार को जामताड़ा साइबर क्राइम थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिलने के उपरांत त्वरित कारवाई करते हुए प्रशिक्षु आईपीएस राकेश सिंह के नेतृत्व में टीम गठीत कर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार पंजिकार व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ नारायणपुर थाना अंतर्गत मोहलीडीह एवं करमाटांड़ थाना अंतर्गत सीताकाटा गांव में छापामारी की गई। जिसमें नारायणपुर थाना क्षेत्र से पांच साइबर अपराधी विशाल दास, शरत दास, राजेश दास, सचिन दास, रोहित दास को तथा करमाटांड़ थाना क्षेत्र से कुंदन दास को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 15 मोबाईल, 28 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड भी बरामदग किया गया। आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधियों द्वारा पेटीएम में सर्च कॉलम में फर्जी मोबाईल नंबर डालकर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड धारक का मोबाईल नंबर सर्च कर उसे कॉल करना एवं कार्ड नंबर तथा गोपनीय नंबर प्राप्त कर साइबर ठगी करना था। फेसबुक, व्हाट्सएप में क्रेडिट कार्ड से संबंधित पोस्ट करके व बैंक केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर साइबर ठगी करना और बिजली बिल जमा करने संबंधित मैसेज भेजकर व कॉल करके ठगी करते थे। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।