चतराः जिले के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरी बीच बाजार मटकोर गली में बीते देर शाम अचानक एक बाइक में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। बाइक से आग की लपटें देख आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया, तब तक बाइक पूरी जल गई। जानकारी के अनुसार हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के बेंदी गांव निवासी विकास कुमार गंझू वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के डंडई निवासी जटू गंझू के घर अपने सुसराल आए थे। देर शाम अपने घर से बाइक सवार होकर डंडई जा रहे थे। इसी दौरान चतरा-डोभी मुख्य पथ एनएच 22 जोरी बीच बाजार मटकोर गली में नो इंट्री खुलने के दौरान सड़क जाम हो गई तभी बीच सड़क में अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण बाइक में आग लग गई। हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान दोनों बाइक सवार तत्परता दिखाते हुए बाइक से कूद गए। बाइक की आग की लपटों से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इधर पुलिस घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस के सहयोग से स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए किसी तरह आग पर काबू पाया, तब तक बाइक पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई।