संदेहास्पद स्थिति में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव

0
141

चतरा। जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मायापुर निवासी 55 वर्षीय शंकर चौधरी का शव संदेहास्पद स्थिति में पेड़ से झूलता मिला। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने ही गमछा से गांव के बगल भलही पहाड़ के नीचे चकौंधी के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं है। फिलहाल पुलिस घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आत्महत्या बताया जा रहा है हालांकि रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि शंकर की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है। इधर परिजनो ने सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि कुछ ही दिन पूर्व भाई से जमीन लेकर विवाद हुई थी। हालांकि आत्महत्या है या हत्या ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट पता चल पाएगा।