चतरा/हंटरगंज। जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा-डोभी मुख्य पथ एनएच 22 हंटरगंज पानी टंकी आरसीएम दुकान के समीप टोटो के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी शिव कुमार लाल के 40 वर्षीय पुत्र अरविंद लाल के रुप में हुई है। अरविंद घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य है। रविवार शाम को अपने गांव से ही दो दोस्तो के साथ स्विफ्ट रिपेयर करवाने हंटरगंज पानी टंकी के समीप एक गैराज में पहुंचा था। इस दौरान युवक गाड़ी रिपेयर होने के बाद चतरा-डोभी मुख्य पथ के किनारे स्वीप्ट लगाकर गेट खोल मुख्य पथ पर खड़ा हुआ था, तभी चतरा की ओर से आ रही टोटो ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे युवक मुख्य सड़क पर गिर गया और अनियंत्रित टोटो युवक को घसीटते हुए लगभग 5 मीटर ले गया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब टोटो चालक टोटो लेकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद दोनो दोस्तों ने उसे लेकर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर अज्ञात टोटो चालक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है और पुलिस टोटो की तलाश में जुटी है।