गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख व संचालन बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने किया। बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए 15वीं वित्त आयोग की योजना के साथ अन्य योजनाओं के योजना स्थल पर सूचना पट्ट लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र तिलैया को जल्द पूर्ण करने की बात कही गई। उपप्रमुख ने गर्मी को देखते हुए प्रखंड मुख्यालय के साथ अन्य चौक चौराहों व प्रखंड कार्यालय के बाहर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने का प्रस्ताव दिया। बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण भी जारी की गई। प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा ने प्रखंड के सभी मरम्मत के अभाव में बेकार पड़े जल मीनार को दुरुस्त करने का प्रस्ताव दिया। विधायक प्रतिनिधि महादेव दांगी द्वारा सभी योजनाओं में पैसा लेने का भी मामला उठाया गया। प्रखंड मुख्यालय में जमीन उपलब्ध होने के बावजूद कोल्ड स्टोर निर्माण शुरू नहीं होने का भी मामला उठाया। जिस पर जल्द कार्य प्रारंभ करने का प्रस्ताव पारित किया। वहीं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मपुर में सहायक अध्यापक देवा यादव को जल्द योगदान देने का निर्देश दिया गया। बारिसाखी के पंचायत समिति सदस्य प्रियांशु देवी ने डीलरों द्वारा लाभुकों को खाद्यान्न देने में अनियमितता बरते का मामला उठाया। वहीं बैठक में शिक्षा समिति के सदस्य का चयन करने के साथ विभिन्न विभाग के 8 समितियों का गठन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में शाखा प्रबंधक विवेक कुजुर, विनोद कुमार पासवान, वनपाल रूपलाल यादव, डॅा. सत्य प्रकाश, फरहत नाजनी, अंजुम आरा, सीताराम रजक, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।