*विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा पहलगाम में निहत्थे पर्यटक हिंदूओं की बर्बरतापूर्ण हत्याकांड को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया शुक्रवार को गुमला बंद रहेगा* * धर्म पुछकर हत्या करने वाले आतंकियों की मानसिकता कुछ और है यह बर्दाश्त नहीं – विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल*

0
237

झारखण्ड /गुमला -गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा गुमला नगर में शाम 6 बजे मशाल रैली पहलगाम में हिंदुओं की जो बर्बरतापूर्ण हत्या की गई है उसके विरोध में निकाली गई।
*बजरंग दल जिला संयोजक संतोष यादव* ने कहा कि कश्मीर बदल रहा है ये पाकिस्तान को रास नहीं आ रहा है। पाकिस्तान जो जेहादी मानसिकता से ग्रसित है और भारत की ख्याति से परेशान है। भारत और भारत में रहने वाले हिंदू का नाम पूरे विश्व में फैल रहा है इससे परेशान हो कर जेहादी मानसिकता वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों ने सिर्फ हिंदू पर्यटकों को निशाना बना का मारा। सिर्फ धर्म पूछ के गोली मार रहे है अभी जिस बहन के हाथों की मेंहदी का रंग नहीं उतरा है उसके पति को मार दिया। ये कैसा धर्म है कौन सा धर्म सिखाता है कि हिंदू है बोल रहा है तो गोली मार दो।
*विभाग संयोजक मुकेश सिंह* ने कहा कि ये कैसी जेहादी मानसिकता है कि 83 साल के बूढ़े को मार रहे हैं।
पति को पत्नी के सामने मारते है और उनको बोलते है कि मोदी को बोलो। मोदी हिंदू है इसका मतलब सब हिंदू को मार डालो। पेंट खोल के धर्म देखा जा रहा हैं। कहा से ये सब सीख रहे है। कौन से विद्यालय में सिखाया जा रहा है हिंदू को मारो।
*प्रचार प्रसार प्रमुख अमित कुमार* ने कहा कि अब हिंदुस्तान में अपने आप को हिंदू बोलना या होना पाप हो गया है, अपने देश में हिंदू बोलिए तो गोली मार दिया जाएगा, जिंदा रहने के लिए कलमा पढ़ना होगा ।
अब हिंदुओं के सब्र का सीमा बर्दाश्त से ऊपर हो गया है,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करता है पाकिस्तान की समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाए। पाकिस्तान को घर में घुस कर 1971 वाला दिन याद दिलाया जाय और भारत फिर से अखंड बने।

पहलगाम घटना के विरोध मे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने 25 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार को संपूर्ण गुमला जिला बंद बुलाया है बंद में आपातकालीन सेवा और सरकारी सेवा को छूट दी गई है।आक्रोश प्रदर्शन में संतोष यादव
मुकेश सिंह अमित कुमार मनीत कुमार रवि नायक
अमन कुमार राणा शशांक सिन्हा रोहित सिंह पंकज सिंह
उज्ज्वल सिन्हा बृज गोप राम देव सिंह नलिन कुमार
विकास कुमार सिंह यश राज सिंह शक्ति नायक
खुशमन नायक जितेंद्र राम सूरज कुमार सिंह
रविंदर सिंह आकाश कुमार पूरी राहुल कुमार नवीन कुमार साहू राजन कुमार नितेश सिंह गोकुल अग्रवाल कुणाल कुमार शैल मिश्रा अनिमेष श्रीवास्तव मनीष कुमार मिश्रा सूरज कुमार सोनी उपेंद्र सिंह शानू साहूदीपू सिंह शंभू नायक राहुल गोप विक्की गोप आदि गोप पीकू केशरी
मुनेश्वर साहू पूनम सिंह निर्मल गोयल रबिंद्र सिंह
भोला चौधरी बबलू वर्मा अनिकेत कुमार सविंदर साहू विनय लाल यशवंत सिंह भूपन साहू हरमीत सिंह सूरज कुमार निरंजन कुमार दामोदर कसेरा
विनोद कुमार अनूप अधिकारी सत्यनाराय पटेल
डॉ अनुपमा कुमारी संदीप कुमार प्रकाश भगत
श्याम मंत्री कौशल साहू दीपक कुमारनिशांत कुमार
मयंक केशरी मोनू केशरी करण दुबे विवेक सिंह रोहित कुमार सिंह आकाश गुप्ता अमरेश लाल भोला दास
अशोक कुमार साहू दीपक साहू बी के गुलशन
रंगनारायण सिंह केशव चंद्र शाय शिवम जायसवाल
उपस्थित थे।