
टंडवा (चतरा) गुरुवार को आम्रपाली परियोजना के कान्फ्रेंस हॉल में अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता किशोर महतो ने किया। जानकारी देते हुवे मुख्य संयोजक विजय बेदिया ने बताया कि उन्होंने श्रमिकों के लिए आवास आवंटित करने का मुद्दा प्रमुखता से उठाते हुवे सीसीएल प्रबंधन से निर्मित दो ब्लॉक अविलंब आवंटित करने की मांग की है। साथ हीं बैठक में कांटा घरों की मरम्मती व उसके आसपास समुचित व नियमित तौर पर पानी का छिड़काव करने पर जोर दिया गया है। वहीं संगठन के विस्तार को लेकर काफी विचार -विमर्श भी किया गया। इस मौके पर संयोजक मंडली के लखन महतो, संतोष पासवान, पीयूष सिंह, चेतलाल महतो, मनोज महतो, रघुनाथ साहु, रतन महतो, विजय , रोहित समेत अन्य मौजूद थे।