*गुमला मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा के तत्वावधान में पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निहत्थे पर्यटकों की हत्याकांड की निंदा करते हुए श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च निकाला गया*

0
322

झारखण्ड/गुमला -मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा गुमला के तत्वाधान में कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत पोद्दार धरमशाला में श्रद्धांजलि सभा के साथ शुरू हुई तदुपरांत सभा कैंडल मार्च में तब्दील होते हुए शहीद चौक मे समाप्त हुई|इस मौके पर अध्यक्ष संजीव मालानी सचिव शंकर अग्रवाल नटवरलाल अग्रवाल पंकज साबू पदम साबू पवन जाजोदिया शशि गाड़ोदिया दिनेश अग्रवाल देवघर रोहित मंत्री सुनील जाजोदिया बाबू शर्मा भूषण नारसरिया संजय खंडेलवाल शेखर अग्रवाल रोहित खंडेलवाल गोकूल अग्रवाल आयुष काबरा राहुल गोयल रवि अग्रवाल प्रेरणा शाखा से शिल्पा अग्रवाल पूनम अग्रवाल अम्बिका अग्रवाल ज्योति अग्रवाल बिना अग्रवाल पंखी मंत्री और अन्य लोग उपस्थित थे