
झारखण्ड/गुमला – झारखंड सरकार के मंत्री हाफिजूल हसन को बर्खास्त करने की मांग एवं पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों जिसमें हिन्दूओं को निशाना बना कर हत्याकांड को कायरतापूर्ण बताते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सह जिलाध्यक्ष विनय लाल एवं पूर्व सांसद सुदर्शन भगत के नेतृत्व में एक आक्रोश रैली निकाली गई एवं जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया है कि आतंकवादियों द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों में खासकर हिन्दूओं जिसमें सपरिवार लोग पहुंचे हुए थे और कायरतापूर्ण उनकी निर्मम तरीके से हत्याकांड को अंजाम देने का काम किया गया है वह काफी निंदनीय कृत्य है साथ ही झारखण्ड सरकार के मंत्री हाफिजूल हसन द्वारा पीछले दिनों विवादास्पद बयान जिसमें कहा गया कि संविधान की जगह पहले शरीयत कानून को हम मानते हैं यह अखंड भारत के संविधान का अपमान करने जैसा विवादास्पद बयान वह भी झारखण्ड सरकार में लोकतांत्रिक तरीके से आकर बयानबाजी कर मंत्री हाफिजूल हसन ने हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को लेकर मज़ाक उड़ाया है जिससे भारत वासियों को काफी दुख हुआ है इसलिए झारखंड सरकार में शामिल मंत्री हाफिजूल हसन को बर्खास्त कर देना चाहिए वहीं पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों को अपनी गोलियां का शिकार बनाने वाले दरिंदों को लेकर कड़ी कार्रवाई हो वहीं इस घटनाक्रम को लेकर कुछ देशद्रोहियों द्वारा इस आतंकी संगठन का समर्थन करने वाले पर भी कड़ी कार्रवाई शुरू हो।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सह जिलाध्यक्ष विनय लाल एवं पूर्व सांसद सुदर्शन भगत सहित भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा सहित भाजपा के महिला मोर्चा एवं अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी की उपस्थिति रही थी।