*विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की बैठक हुई – आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में हुई हिन्दूओं की हत्या को लेकर आक्रोश 25 अप्रैल को गुमला बंद कर विरोध प्रदर्शन का निर्णय*

0
75

झारखण्ड /गुमला -विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक शकुन्तला कॉम्प्लेक्स गुमला में बजरंग दल जिला संयोजक संतोष यादव की नेतृत्व में हुई।बैठक में पहलगाम में हुई आतंकवादी हमला जो हिंदुओं को नाम और धर्म पूछ के मारा गया है उस घटना को कायरतापूर्ण बताया और कड़ी निंदा की।बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 अप्रैल 2025 को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गुमला जिला में निवास करने वाले सभी सनातनी हिंदू से आग्रह करता है कि हिंदू भाई और बहन अपनी अपनी प्रतिष्ठान को बंद रखे और पहलगाम में हिंदुओं पर हुई घटना के आक्रोश प्रदर्शन में शामिल हो कर हिंदू एकता का परिचय दे।
सिर्फ आपातकालीन और सरकारी सेवा चालू रहेगी।
बैठक मे विभाग संयोजक मुकेश सिंह, बजरंग दल जिला सह संयोजक अरविंद लोहारा , विभाग मंत्री केशव चंद्र शाय, जिला सेवा प्रमुख अमन राणा , जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अमित कुमार, नगर सह संयोजक
जयंत प्रसाद विहिप नगर सह मंत्री चंदन कुमार ,विहिप नगर उपाध्यक्ष रामदेव सिंह, विहिप नगर उपाध्यक्ष प्रकाश भगत,मंटू गुप्ता पुष्पांक गोप शिवा लोहारा रोहित राम
मनीष कुमार मिश्रा कुणाल कुमार अशोक यादव
दीपू सिंह रोहित खंडेलवाल
शुभम पाठक शानू साहू शिवम महतो दीपक साहू
यश राज सिंह श्याम मंत्री सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।