
झारखण्ड/गुमला -गुमला – इनर व्हील कल्ब की अध्यक्ष निर्मला अग्रवाल एवं दंत चिकित्सक मन प्रिया अग्रवाल डॉ अर्चना अग्रवाल ने डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के करीब 80 बच्चों की दांतों की जांच कर उन्हें स्वच्छ दांत रखने के लिए कैसे साफ-सफाई करने हैं एवं टूथपेस्ट एवं टूथ ब्रश कितने बार एवं कौन-कौन समय में करना है बताया गया साथ ही बच्चों को कौन सा खान-पान करना चाहिए और दांतों को हानि पहुंचाने वाले खाद्य पदार्थों को लेकर भी जागरूक किया गया वहीं डॉ अर्चना अग्रवाल ने कहा कि इंसान के लिए दांतों का अहम हिस्सा माना जाता है इसलिए समय-समय पर उसकी जांच कराने की आवश्यकता है। इसके पूर्व में सर्वप्रथम डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के प्रिंसिपल डॉ आर के साहू को इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष निर्मला अग्रवाल ने उनका स्वागत बुके देकर किया मौके पर सचिव राजकुमारी विश्वकर्मा उषा गुप्ता मिली कुमारी पूजा किरण देवी आकांक्षा इत्यादि उपस्थित थे।