Kunda: बीन मौसम बारिश बनी किसानों के लिए आफत, जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं को मिलेगा बकरी पालन का प्रशिक्षण

0
269

जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं को मिलेगा बकरी पालन का प्रशिक्षण

कुंदा (चतरा): कुंदा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जेएसएलपीएस से जुड़ी सक्रिय चौबीस महिलाओं को 10 दिवसीय बकरी पालन का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय स्थित आरएसटी में दिया जाएगा। बीआरपी सुरेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की कई महिलाएं बकरी पालन व पशु पालन का काम करती हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में इससे व्यवसायीक रूप में खड़ा नहीं कर पाती है। अब वैसी महिलाओ को जेएसएलपीएस के माध्यम से प्रशिक्षण देकर बकरी पालन व पशु पालन कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का काम किया जाएगा।

बीन मौसम बारिश बनी किसानों के लिए आफत, फसलों को हुआ नुक्सान

कुंदा (चतरा): चिलचिलाती गर्मी से राहत बनकर आई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी हैं। कुंदा प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने बताया की एक तो बरसात में पर्याप्त बारिश नही होने की मार झेल रहे हैं। वही बेमौसम आई बारिश ने जेठुवा फसल को बर्बाद कर दिया है। किसानों ने बताया की जेठुवा फसल करेला, भिंडी, कद्दू, ककड़ी, खीरा, बोदी आदि सब्जियों की अच्छी उपज हो जाती थी और हाट बाजारों में बेचकर अच्छी आमदनी कर लेते थे। लेकिन बेमौसम हुई बारिश ने उपरोक्त फसलों को नष्ट कर किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया।