Giddhaur: महिलाओं को दिया गया डाटा इंट्री का प्रशिक्षण, सहायक अभियंता ने की नाडेप निर्माण की जांच, बीडीओ ने की मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक

0
234

महिलाओं को दिया गया डाटा इंट्री का प्रशिक्षण

गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय में जेएसलपीएस से जुड़ी महिलाओ को डाटा इंट्री का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसका समापन गुरुवार को हो गया। महिलाओं को लोकेश एप मोबाइल के माध्यम से सभी समूहों का डाटा एंट्री करने की जानकारी दी गई। महिलाओ को प्रशिक्षण सेजल शर्मा के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित महिलाओं को लोकोश मोबाइल एप्लीकेशन में अंकित किए जाने की विभिन्न प्रकार की जानकारीविस्तारपूर्वक दी गई। प्रशिक्षण में प्रखंड समन्वयक सुनीता देवी, इंदु देवी, धूपा देवी, निर्मला देवी, गायत्री देवी आदि उपस्थित थे।

सहायक अभियंता ने की नाडेप निर्माण की जांच

गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड के बारिसाखी पंचायत में ग्रामीण स्वच्छ भारत अभियान के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा बनाए जा रहे नाडेप, सोक पीट, वर्मी कंपोस्ट व नाली निर्माण की जांच विभाग के सहायक अभियंता अरविंद कुमार ने की। निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता की ग्रामीणों द्वारा शिकायत के पश्चात गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता किया। जांच में योजनाओं में गुणवतापूर्ण कार्य पाया गया, वहीं एई ने बताया की कार्य सही तरीके से हो रहा है। निर्माण कार्य करा रहे संस्थाओं से निर्माणाधीन नाडेप, वर्मी कंपोस्ट को गुणवत्तापूर्ण बनाने का निर्देश दिया गया है।

बीडीओ ने की मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक, दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश

गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने मनरेगा कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें उपस्थित मनरेगा कर्मियों को बीडीओ ने मनरेगा से संचालित योजनाओं की जांच कर प्राथमिकता के आधार पर पुराने योजनाओं का अभिलेख बंद करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रखंड के सभी छह पंचायतों में आठ-आठ एकड़ में बागवानी योजना का चयन कर अभिलेख तैयार करने का निर्देश दिया। बताया गया कि मनरेगा मजदूरों का भुगतान जॉबकार्ड में आधार लिंक से किया जाएगा। बैठक में रोजगार सेवक गोविंद दांगी, रोहित कुमार यादव, स्वर्णलता कुमारी, सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।