चतराः समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में समर अभियान के तहत कुपोषण से निपटने हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से झारखंड सरकार द्वारा राज्य में कुपोषण निवारण के लिए 1000 दिनों की अवधि के योजनाबद्ध महा-अभियान के तहत जिले में कुपोषण एवं अनीमिया से ग्रसित बच्चों और महिलाओं के उपचार हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। बताया गया की राज्य में कुपोषण एवं अनीमिया उन्मूलन हेतु अगले 1000 दिनों में समयबद्ध समर अभियान के प्रथम चरण में राज्य के पांच जिलों में चलाई जायेगी, जिसमें चतरा जिला भी शामिल है। वहीं समर अभियान के कार्यों की जानकारी लेने के उपरांत उपायुक्त ने 24 प्रतिशत के सर्वेक्षण की प्रगति ससमय बेहतर करने का निर्देश संबंधितों को दिया। जन्म से 05 वर्ष तक बच्चे विगत 03 माह में समर अभियान के अन्तर्गत सर्वेक्षण कार्य में कुपोषण उपचार केन्द्र में कार्यरत् सभी प्रखण्डों के आहार विशेज्ञ को सर्वेक्षण का कार्य का निदेश गया है ताकि कुपोषित बच्चों चिन्हित हो सके। साथ हीं 0-5 वर्ष के अबतक चिन्हित कुपोषित बच्चों का फलोअप कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने का निदेश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि सभी चिन्हित एनीमा मामलों पर अंकुश लगाने हेतु जॉच कैम्प आयोजित कर केंन्द्रवार आईएफए टेबलेट/सीरप उपलब्ध कराने तथा नामांकित कुपोषित बच्चों को एसएएम किट अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ हीं अबतक चिन्हित कुपोषित एवं अल्पवजन के बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार (पोषण टोकरी) अविलम्ब केन्द्रों में शुरू करने का शख्त निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, एसडीओ मुमताज अंसारी, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमनी कुमारी, जेएसएलपीएस डीपीएम अनिल डुंगडुंग समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।