न्यूज स्केल संवाददात
चतराः जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार-झारखंड सीमा से करीब दस लाख रुपये का अवैध नकली व जहरीली शराब का खेप पुलिस ने एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जप्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के जबड़ा और जजलो गांव में भीम यादव, राकेश यादव, वृक्ष यादव और विकास कुमार के घर में संचालित अवैध नकली शराब फैक्ट्री का उदभेदन करते हुए इंपिरियल ब्लू कंपनी का 750 एमएल 40 बोतल, 375 एमएल का 15 बोतल अंग्रेजी नकली शराब, टंच कंपनी का 375 एमएल का 41 बोतल देशी शराब, मैकडॉवेल कंपनी का 375 एमएल का 1666 बोतल, 180 एमएल का 960 बोतल अवैध अंग्रेजी जहरीली शराब जप्त किया गया। तस्करी में प्रयुक्त टेंपो समेत विभिन्न कंपनियों का खाली बोतल, स्टीकर व कार्क भी पुलिस ने जप्त किया है। उपरोक्त जानकारी पुलिस निरीक्षक श्री पांडेय ने देते हुए बताया कि शराब तस्करों द्वारा ड्राई स्टेट बिहार समेत अन्य बाजारों में नकली-जहरीली शराब खपाने की थी योजना। पुलिस ऐसे अवैध करोबार के विरुद्ध लगातार कार्रवई कर रही है। अभियान में एसआई नितेश कुमार दुबे, सुशील टोप्पो व उत्पाद निरीक्षक निर्मल मरांडी समेत पुलिस और उत्पाद विभाग के कर्मी शामिल थे।