Tuesday, April 22, 2025

रामनवमी पूजा समिति द्वारा उत्कृष्ट झांकी प्रदर्शन करने वाले अखाड़ों को किया गया पुरस्कृत

इटखोरी(चतरा)। रामनवमी पूजा समिति इटखोरी द्वारा रामनवमी झांकी-जुलूस में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार नवजीवन संघ धनखेरी, द्वितीय पुरस्कार लिंगेश्वर महादेव अखाड़ा जय प्रकाश नगर एवं तृतीय पुरस्कार देवी मंडप इटखोरी अखाड़े को दिया गया। देर रात तक सभी अखाड़ों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया। इस दौरान मंच पर पहुंचे अतिथि जिप उपा अध्यक्ष बिरजू तिवारी, पूर्व विधायक किशुन कुमार दास, रांची के मशहूर चिकित्सक डॉ. अभिषेक रामाधीन, आजसू नेता संतोष सहाय को मोमेंटो, तलवार और पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रमुख प्रिया कुमारी, अंचलाधिकारी सबिता कुमारी, बीडीओ सोमनाथ बंकिरा आदि को मोमेंटो, तलवार एवं पट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया। देर रात तक महासमिति द्वारा भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया था। भक्ति जागरण में निर्भय पांडेय एंड ग्रुप द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति जागरण प्रस्तुत कर लोगों को झुमाया। महासमिति के अध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी अखा द्वारा शांतिपूर्ण झांकी प्रदर्शन कर साधुवाद का परिचय दिया है। महा समिति सभी अखाड़ों को हार्दिक शुभकामनाएं देता है। साथ ही अध्यक्ष ने कहा कि अगले वर्ष और भी आकर्षक कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में महासमिति के सारे सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। मौके पर रामकुमार सिंह, जुगेशर दांगी, अनिल सिंह, राम दहीन सिंह, कोठारी सिंह, मनोज सिंह, जगदीश यादव, आशीष दांगी आदि मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

What do you like about this page?

0 / 400

17:46