चतरा/लावालौंग। जिले के लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के मंधनियां स्कूल के दो पारा शिक्षकों की दबंगई से सभी शिक्षक, ग्रामीण व बच्चों के त्रस्त होने का मामला प्रकाश में आया हैं। आरोप है कि यहांँ पदस्थापित पारा शिक्षक राजेंद्र प्रसाद केशरी एवं उपेन्द्र प्रसाद केशरी शिक्षक के हर मर्यादा को लांघ बैठे हैं। दुर्व्यवहार से हर थककर ग्रामीणों नें मीडिया का सहारा लेते हुए स्कूल निरीक्षण का अनुरोध किया। इस पर पत्रकारों की टीम स्कूल एवं गांव के टोले मोहल्ले में घूमकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान अचंभित करने वाले उक्त दोनों पारा शिक्षकों की दबंगई की दास्तान खुलकर सामने आई। विद्यालय से दोनो गायब पाए गए। इस विषय पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रविशंकर विमल, प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोलू गंझू एवं अन्य शिक्षकों नेे पुछे जाने पर मायूषी भरे शब्दों में कहा कि दोनो के ऊपर हमारे कहने पुछने का कोई असर नहीं होता है। उल्टा उन दोनों द्वारा हमारे साथ ही गाली ग्लौज और अभद्र व्यवहार किया जाता है। आगे उन्होंने बताया कि ये दोनों शिक्षक स्कूल में आकर केवल हाजिरी बनाते हैं और खाना पूर्ति करके स्कूल से निकल जाते हैं। ना ही उनके द्वारा कोई आवेदन दिया जाता है और ना ही कोई सूचना। इधर पूर्व प्रबंधन समिति अध्यक्ष बाली गंझू नें भी बताया कि मेरे कार्यकाल में भी इनका रवैया ऐसा ही रहता था। जब मैं इन दोनों की उपस्थिति काटता था तो दोनों गांव में घूम घूमकर ग्रामीणों को मेरे प्रति गुमराह कर मुझसे ही उलझन पैदा करवा देते थे। इधर ग्रामीणों ने बताया कि एक बार बैठक कर सरकारी शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने निर्णय लिया था कि अब से स्कूल शुरू होने से लेकर छुट्टी होने तक मुख्य गेट पर ताला लगा दिया जाएगा, ताकि स्कूल समय में कोई भी शिक्षक या बच्चा स्कूल से बाहर ना जाए। इससे खिसियाकर पारा शिक्षकों ने गुटबाजी करके सभी सरकारी शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए धमकी तक दे दिया था। शिक्षकों ने बताया कि हम अपने बाल बच्चों से सैकड़ों किलोमीटर दूर सुदूरवर्ती क्षेत्र में सेवा दे रहें हैं और हमलोगों के पास जानमाल को बचाने की कोई व्यवस्था भी नहीं है। उक्त विषय की जानकारी देते हुए मंधनियां मुखिया दहनी देवी ने बताया कि पूर्व में इनके रवैये को लेकर मैं बैठक भी कर चुकी हूं और हाजिरी भी काटी हूं फिर भी आए दिन इनकी शिकायत मुझे मिलती रही है। मैं विभाग से अपील करती हूं कि विभाग इनपर कारवाई करते हुए अविलंब इस स्कूल से हटाते हुए कड़ी कार्रवाई करे। इधर उपेन्द्र प्रसाद केशरी ने बताया कि जब कभी सोमवार को मैं कुछ समय के लिए घर आ जाता हूं। परंतु हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब रहने का रवैया राजेंद्र प्रसाद केशरी का है। इधर राजेंद्र प्रसाद केशरी से संपर्क किए जाने पर संपर्क नहीं हो सका। वहीं बीडीओ विपिन कुमार भारती एवं शिक्षा विभाग के बीपीओ ईश्वर राम ने बताया कि शीघ्र ही गहनता से जांच करते हुए दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।