बारिसाखी में नाडेप, सोक पीट, वर्मी कंपोस्ट व नाली निर्माण में बरती जा रही अनियमितता, ग्रामीणों ने की जांच कर कार्रवई की मांग

0
277

 

गिद्धौर(चतरा)। ग्रामीण स्वच्छ भारत अभियान फेस 2 के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा गिद्धौर प्रखंड के बारिसाखी पंचायत के विभिन्न गांव में नाडेप, सोक पीट, वर्मी कंपोस्ट व नाली निर्माण कराया जा रहा है। यह निर्माण ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की संरचना को लेकर एक संस्था द्वारा कराया जा रहा है। परंतु संस्था द्वारा नाडेप, वर्मी कंपोस्ट, सोक पीट व नाली निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। बताया जाता है कि प्राक्कलन के अनुसार निर्माण नहीं किया जा रहा है। निर्माण कार्य में जरूरत से कम सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। यहां तक कि घटिया सीमेंट व बालू भी उपयोग किया जा रहा है। जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया है। बताया जाता है कि बारिसाखी पंचायत के विभिन्न गांव में 207 सोक पीट, 54 नाडेप व 22 वर्मी कंपोस्ट का निर्माण किया जाना है। प्राक्कलन के अनुसार नाडेप का निर्माण 16000, वर्मी कंपोस्ट 11000, सोक पीट 4950 व 3000 रुपए की लागत से नाली का निर्माण किया जाना है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से निर्माण कार्य की जांच कराते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत विभाग के जिला समन्वयक राकेश रौशन का कहना है कि निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई है। बगैर जांच किए हुए संस्था को भुगतान नहीं किया जाएगा। निर्माण करा रहे संस्था को गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने का आदेश दिया गया है। अनियमितता पाए जाने पर करवाई भी की जाएगी।