पुराने विवाद को लेकर दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, एक गंभीर

0
220

 

गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के दुआरी गांव स्थित रानी मैदान में पुराने विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के उपरांत बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। साथ ही दुआरी गांव के यूनुस अंसारी ने मारपीट को लेकर थाने में आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही रियाज अंसारी, मुमताज अंसारी, मुकद्दर परवीन व रेहाना खातून को नामजद अभियुक्त बनाया है। बताया गया कि पुराने विवाद को लेकर उक्त लोगों द्वारा मजमा बनाकर अचानक रानी मैदान में हमला कर दिया गया। जिसमें हबीब मियां के पुत्र मो. इस्लाम 38 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रियाज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।