न्यूज स्केल संवाददाता
बोकारो। पुलिस टीम ने बोकारो जिला अंतर्गत विभिन्न थानों के मंदिरों में पिछले दिनों हुई चोरी व तोड़फोड़ की घटनाओं का उद्भेदन करते हुवे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मगंलवार को जेल भेज दिया। उपरोक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने माराफारी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देते हुए बताया कि लगातार जिले के मंदिरों में तोड़फोड़ तथा दान पेटी से चोरी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी। घटना को लेकर लोग भी उग्र हो रहे थे और इस तरह की घटनाएं पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया था। आगे बताया कि जिले के 10 थानों में इस तरह की आपराधिक घटनाओं की कांड दर्ज की गई थी। जिसके आलोक में डीएसपी मुख्यालय मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित कर छापेमारी की जा रही थी, जिसमें विभिन्न थानों के थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर आदि शामिल थे। टीम ने विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुवे छापेमारी कर सभी कांडों का उद्भेदन करते हुए चार अभियुक्तों सदाकत राय उर्फ सदाकत हुसैन, सूरज रजवार, कुलदीप सिंह, आफताब राय कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मोचरो गांव निवासी व बहादुर घटवार जरीडीह थाना को गिरफ्तार करने में सफल रही। सभी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उनके निशानदेही पर चोरी की गई मंदिर की दान पेटी व चोरी में इस्तेमाल उपकरण तथा दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। एसपी श्री झा ने कांड उद्भेद का श्रेय एसआईटी टीम के सदस्यों को देते हुए कहा कि उक्त सभी कांड 15 दिनों के घटित हुए हैं, जिसमें चारो मुख्य अभियुक्त है।
मंदिरों को सॉफ्ट टारगेट बना घटना को देते थे अंजाम
एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार अभिुक्त इस तरह की घटनाओं को सॉफ्ट टारगेट बनाते हुए घटना को अपने नशा आदि की पूर्ति करने के लिए अंजाम देते हैं। आगे बताया कि हाल ही में मंदिरों में घटित घटनाओं में सबसे चर्चित माराफारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कसया टांड़ शिव हनुमान मंदिर, रितु डी चंचली अस्थान, सेक्टर 4 थाना अंतर्गत सूर्य मंदिर शामिल है। जहां से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसआईटी टीम ने पहचान कर चोरों को गिरफ्तार कर कांड का उदभेदन करने में सफलता पाई।