होली मिलन समारोह में खुब उड़े गुलाल, सभी ने एक दुसरे को दी शुभकामनाएं

0
41

कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखण्ड कार्यलय परिसर में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को छुट्टी के पूर्व किया गया। इस अवसर पर बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने प्रखंड कर्मियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दीं। बीडीओ ने सभी कर्मियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार प्रेम, स्नेह और एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी कर्मियों से अपील किया की वे इस त्योहार को पूरे उत्साह व हर्षाेल्लास के साथ मनाएं। इस अवसर पर प्रखंड कार्यलय के सभी कर्मियों व जनप्रतिनिधिओं ने एक दूसरे को अबीर-ग़ुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और इस त्योहार के अवसर पर मिलकर खुशियां मनाईं। इस कार्यक्रम में सभी कर्मी के साथ पंचायत प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।