
पत्थलगड़ा/गिद्धौर(चतरा) बुधवार को पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में सामूहिक होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख मनीषा कुमारी, बीडीओ कलिंदर साहू, सीओ उदल राम के साथ सभी पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न रानीतिक दल के कार्यकर्ता, पत्रकार आदि शामिल होकर एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों ने कहा की होली जात-पात से ऊपर उठकर आपसी भेद भाव को मिटाकर भाईचारगी के साथ एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर मनाया जानेवाला पर्व है, होली का पर्व आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है। उन्होंने प्रखंड वासियों को होली का त्योहार शांति व सौहार्द पूर्ण तरीके से उमंग के साथ मानने की अपील की। होली मिलन समारोह में बीपीओ राजेश्वर कुमार, मुखिया संदीप कुमार सुमन, हिंदु नेता आशीष दांगी, गिरधारी राणा, बीरबल दांगी, बीस सूत्री अध्यक्ष विकाश यादव, अमीन संदीप रजक, मुकेश कुमार, पंचायत सचिव राकेश यादव, मिथलेश वर्मा, प्रखंड व अंचल कर्मी, होमगार्ड के जवान के अलावे स्थानिय पत्रकार शामिल थे। वहीं गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन सभागार में मुखिया निर्मला देवी की अध्यक्षता में होली को लेकर बैठक हुई।जिसमें ग्रामीणों को मुखिया ने पंचायत में होली शांतिपूर्ण मनाने की अपील करते हुए कहा कि पंचायत के विभिन्न गांवों में शराब पीकर कपड़े नहीं फांडे, कीचड़ नहीं उछाले, शांतिपूर्ण तरीके से एकजुट होकर होली का त्यौहार मनाए। साथ ही इस दौरान एक दूसरे को रंग, अबीर, गुलाल लगाकर बधाई दिया। मौके पर वार्ड सदस्य ममता देवी, अमीर दांगी, कैलाश दांगी, सुरेश कुमार अजय दांगी, विकास कुमार आदि मौजूद थे।