राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मनाया होली

0
437

गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के द्वारी पंचायत अंतर्गत बाजार टांड़ स्थित फुटबॉल मैदान में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में संघ कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। होली मिलन समारोह में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संचालक मोतीलाल, जिला सेवा प्रमुख अरविंद कुमार, संघ कार्यवाहक राजेश कुमार, सह खंड कार्यवाहक आदर्श कुमार, द्वारी पंचायत अखाड़ा अमन कुमार यादव, लाल धारी यादव, जितेंद्र कुमार गुप्ता, मुकुल देव आदि संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।