
न्यूज स्केल संवाददता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के कुटी निवासी पूर्व जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह के फार्म हाउस से रविवार की रात चोरो ने ताला तोड़कर लगभग दो लाख के समान की चोरी कर ली। चोरो ने लगभग दो लाख के दो सौ वाड के दस सोलर प्लेट, तीन समरसेबल सेट और एक जेनरेटर सेट की चोरी अंदर के ताला तोड़कर कर ली। इस बाबत सिमरिया थाना में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि कृषि कार्य के लिए दो समरसेबल तीन-तीन सौ फिट गहराई में लगाया गया था। चोरों ने दोनो सेट के पाईप तोड़कर समरसेबल निकाल लिया है। वहीं सूत्रों की माने तो इन दिनों ड्रग्स सेवन करने वालों की संख्या बढने के बाद चोरी की घटनाओ में वृद्धि हो गई है। थाना प्रभारी मानव मयंक ने कहा कि पुलिस जल्द ही चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में काफी नजदीक पहुंच गई है। जल्द ही चोरों को सलाखों के पिछे पहुंचा दिया जायेगा।