
न्यूज स्केल संवाददता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत द्वारी पंचायत सचिवालय सभागार में मंगलवार को समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया जगदीश यादव व संचालन पंचायत सचिव उज्जवल कुमार सिंह ने किया। इस दौरान पंचायत में संचालित सरकारी ोजनाओं एवं गैर सरकारी संसाधनो को अवलोकन करते हुए पंचायत के विकास पर विशेष चर्चा की गई। इसके अलावे पंचायत के विकास के लिए विभिन्न बींदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए संबंधितों को कई आवश्यक दिशा निर्देष दिए गए। बैठक में सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, आंगनबाड़ी सेविका, जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया, वन अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।