झारखंड प्रहरी सम्मान से सम्मानित हुए राज्य के 300 कलाकार व साहित्यकार

0
175

न्यूज स्केल संवाददाता
बोकारोः बोकरो जिले के कसमार प्रखंड अंतर्गत खैराचातर में भूतपूर्व सरपंच व प्रखर समाजसेवी स्वर्गीय सुरेश कुमार जायसवाल की पुण्यतिथि पर सामाजिक सांस्कृतिक जागरूकता हेतु अयोजित सात दिवसीय प्रहरी मेला का शुभारंभ हुआ. वहीं मेला के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रथम दिन झारखंडी कलाकारों व साहित्यकारों को समर्पित ‘झारखंड प्रहरी सम्मान’ का आयोजन किया गया. इसमें खोरठा, नागपुरी, संथाली, कुड़मालि, कुड़ुख़ समेत अन्य झारखंडी भाषाओं के लगभग 300 कलाकारों एवं साहित्यकारों को शॉल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. बोकारो जिला में संभवतः पहली बार राज्य के विभिन्न भाषाओं के कलाकार व साहित्यकार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ एक मंच पर जुटे. इसको लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था. लोग अपने चहेते कलाकारों व साहित्यकारों की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी व थाना प्रभारी भजनलाल महतो समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर किया. अतिथियों ने अपने संबोधन में इसे ऐतिहासिक कार्यक्रम बताया और कहा कि यह कार्यक्रम राज्य के कलाकारों और साहित्यकारों के किसी महाकुंभ से कम नहीं है. मौके पर आरएम संस्कार पब्लिक स्कूल की शिक्षिका सोनाय प्रमाणिक ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. समरोह का संचालन दीपक सवाल ने किया.

स्वर्गीय जायसवाल की प्रतिमा का हुआ अनावरण

मौके पर स्वर्गीय सुरेश जायसवाल की प्रतिमा का अनावरण भी हुआ. पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो, प्रमुख नियोती कुमारी ने इसका विधिवत अनावरण किया. मौके पर डॉ महतो ने कहा कि स्वर्गीय जायसवाल की यह प्रतिमा लोगों को सामाजिक कार्यों व जरूरतमंदों की सेवा के लिए प्रेरित करेगी. इस अवसर पर खोरठा के साहित्यकार श्याम सुंदर केवट रवि द्वारा संपादित खोरठा पत्रिका ‘फुनगी’ के नौवें अंक का विमोचन खोरठा साहित्य संस्कृति परिषद के अध्यक्ष डॉ बीएन ओहदार व अन्य अतिथियों ने किया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से फ्री मेडिकल कैम्प भी लगा. संतोष कुमार की देखरेख में चिकित्साकर्मियों ने दर्जनों लोगों की स्वास्थ्य जांच की व दवाइयां भी दी.

मौके पर स्वर्गीय जायसवाल की पत्नी गीता देवी, पूर्व प्रमुख विजय किशोर महतो, भाकपा माले नेता शकुर अंसारी, शिक्षाविद निशाकर दे, समाजसेवी लोकेश कुमार दे, सूरज जायसवाल, मेला कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम महतो, व्यवस्थापक रामसेवक जायसवाल, संयोजक अशोक कुमार सिंह, पंकज कुमार जायसवाल, राजेश कुमार राय, उमेश कुमार जायसवाल, डॉ जीतलाल महतो, किशोर कांत, उमेश कुमार महतो, सौरभ राय, रमेश चंचल, उपेंद्र जायसवाल, सौरभ जायसवाल, विष्णु जायसवाल, राहुल महतो, नीरज भट्टाचार्य, महेंद्र नायक, विमल रॉय, डब्लू शर्मा, यूनुस अंसारी, अभिषेक, प्रेमजीत जायसवाल, नीरज भट्टाचार्य,भोला स्वर्णकार, पद्मलोचन गोराई आदि मौजूद थे.

इन्हें मिला ‘झारखंड प्रहरी सम्मान’

समरोह में परी पासवान (मिस इंडिया यूनिवर्स-2019), वर्षा लकड़ा (अभिनेत्री), जर्मन के डॉ नेत्रा पोंडियाल के अलावा खोरठा के डॉ विनोद कुमार, डॉ कुमारी शशि, डॉ दिनेश दिनमणि, डॉ मुकुंद रविदास, डॉ अनाम ओहदार, डॉ कृष्णा गोप, मनोज देहाती, गौतम कुमार महतो, विनय तिवारी, महेंद्रनाथ गोस्वामी ‘सुधाकर, प्रदीप कुमार दीपक, विनोद कुमार रसलीन, गिरिधारी गोस्वामी ‘आकाशखूंटी’, केडी सुपर, विक्रम रवानी, मिलन दास, सुकुमार, मीनाक्षी राय ‘प्राजिता’, प्रहलाद चंद्र दास, बासु बिहारी, श्याम सुंदर केवट ‘रवि’, डॉ. त्रिवेणी कुमार महतो, डॉ. अनिल कुमार ‘अनल’, मनोज कुमार कपरदार, शेखर शरदेंदु, श्याम केवट चित्रकार, सुजाता कुमारी सहित लगभग 300कलाकारों व साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।