
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत छः घरवा में संचालित जेएसएलपीएस के सीएलएफ क्लस्टर में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आईपीआरपी सुनीता देवी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मुखिया निर्मला देवी उपस्थित थी। वहीं सम्मेलन की अध्यक्षता सीएलएफ अध्यक्ष शीला कुमारी एवं संचालन लेखपाल शीला कुमारी ने किया। इस दौरान महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त होने पर बल देते हुए पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चलने की बात अध्यक्ष ने कही। वही मुखिया ने कहा कि अपने-अपने बच्चों को नशा से दूर रखें अभी कम उम्र में ही बच्चे नशे का शिकार होते जा रहे हैं। जिसे बचाने की जरूरत है। उसके बाद उपस्थित महिलाओं ने एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर आने वाले होली के लिए एक दूसरे को ढेर सारी शुभकामनाएं कहीं। महिलाओं ने कार्यक्रम में जमकर रंग-गुलाल उड़ाकर होली मिलन मनाया। मौके पर प्रतिमा देवी, उषा देवी, लक्ष्मी देवी, रेखा देवी, संगीता देवी, सुमन वर्मा, सरोज कुमारी, निर्मला कुमारी, गायत्री देवी, नीतू कुमारी एवं दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं।