न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के बगरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में चतरा लोकसभा सांसद कालि चरण सिंह पहुंचे। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि कथा सुनने से मन को शांति मिलती है। श्रीमद्भागवत की कथा देवताओं को भी दुर्लभ है। यह भागवत की कथा भगवान की कृपा से प्राप्त हो पाती है। फाल्गुन मास में यह अवसर चौधरी परिवार को मिला है, जिसमें श्रीमद्भागवत कथा आयोजन कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत की कथा भगवान की प्राप्ति कराने वाली है। यह कथा मृत्यु के भय को दूर करके भगवान की और आगे बढ़ाती है और भक्ति के साथ हमारे ज्ञान वैराग्य को बल देती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में कथा का आयोजन होना चाहिए। साथ में इसका अनुश्रवण अपने जीवन में करने की आवश्यकता है। वहीं आयोजक परिवार ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कथा श्रवण की बात कही। मौके पर चौधरी जनार्दन प्रसाद सिंह, नरेश सिंह, हनी कैप्टन दिलीप कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, परमानंद कुमार सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, प्रहलाद सिंह, सुनील कुमार, विनोद कुमार सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।
श्रीमद् भागवत कथा में शामि हुए सांसद, कहा भगवान की कृपा होने पर ही भागवत कथा सुनने का अवसर मिलता है
For You