होली पर्व को लेकर विभिन्न थानों में हुई शांति समिति की बैठक, आपसी सौहार्दपूर्ण माहोल में त्योहार मनाने का लिया लिय सभी ने संकल्प

0
230

चतरा/इटखोरी/पत्थलगड़ा/मयूरहंड। होली मिलन सह शांति समिति की बैठक शनिवार को जिले के पत्थलगड़ा, इटखोरी, मयूरहंड, टंडवा आदि थाना परिसर में का आयोजन किया गया। पत्थलगड़ा थाना परिसर में आयोजित शामिति समिति के बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ प्रदीप प्रणव व संचालन थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने किया। इस दौरान सीओ उदल राम व थाना प्रभारी ने लोगों को होली पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने के लिए आवश्यक सुझाव व निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्रखंड वासियों से शांतिपूर्ण व भाईचारगी के साथ पर्व मानने की अपील की। बताया गया की संवेदनशील क्षेत्रो में पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को प्रतिनियुक्ति किया जाएगा। साथ ही सड़क दुर्घटना को देखते हुवे होली के दिन शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाप अभियान चलाया जाएगा। अंत में सभी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली का अग्रिम शुभकामनाएं दी गई। इटखोरी थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मुख्यालय डीएसपी अनिता लकड़ा ने की। बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख प्रिया कुमारी, इंस्पेक्टर मंजू कुमारी, पूर्व बिस सूत्री अध्यक्ष जुगेश्वर यादव, एसआई दुखी राम महतो, पंकज सिंह, उपप्रमुख संजय गुप्ता, एसआई दिलबाग सिंह, सीआई संजय रोशन उपस्थित थे। बैठक में डीएसपी ने कहा कि किसी भी परेशानी को देखते हुए पुलिस 112 डायल करें। पुलिस मौके पर पहुंचेंगी। भरत साव ने कहा कि 18 साल के नीचे के बच्चे को नाचते पुलिस पकड़कर उनके गरिजन को सौंप कर हिदायत दे। मयुरहण्ड थाना परिसर में होली व रामजान को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरिक्षक मंजु  कुमारी व संचालन थाना प्रभारी आशीष प्रसाद ने किया। बैठक में दोनों समुदाय के लोग भाग लिए। इस दौरान दोनों समुदाय के लोगों ने अपने अपने क्षेत्र के संवेदन शील स्थल को चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस निरीक्षक ने होली को लेकर सरकार के गाईड लाइन के अनुपालन करने की अपील की। टंडवा थाना परिसर में शांति समिति के बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार व संचालन थाना प्रभारी उमेश राम ने किया। इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। एसडीपीओ ने दोनों समुदायों के लोगों से आपसी प्रेम और भाईचारगी के साथ रंगों का त्योहार हर्ष पूर्वक मनाने की अपील की। सीओ विजय दास ने कहा कि होली के असमाजिक तत्वों पर प्रशासन पैनी नजर बनाए रखेगा। कुंदा थाना में शांति समिति के बैठक की अध्यक्षता सीओ दिपक मिश्रा व संचालन थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने किया। बैठक मे होली पर्व शांति व सौहार्द वातावरण मे मनाने को लेकर चर्चा की गई।