
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जॉन कुमार मरांडी के नेतृत्व में डीलर व लाभुकों के बीच एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यशाला में उपस्थित डीलरों को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने खाद्यान्न वितरण में हो रही समस्याओं की जानकारी ली। जिसमें ई-पौष मशीन में नेटवर्क की समस्या, विकलांग लाभुक व 60 वर्ष वाले लाभुक के ई-केवाईसी नहीं होने की जानकारी डीलरों द्वारा दी गई। वहीं कार्यशाला में उपस्थित लाभुकों को प्रत्येक माह खाद्यान्न उठाव करने की बात कही। साथ ही पीडीएस दुकान बेहतर संचालन करने के साथ राशन काड धारियों के साथ भी व्यवहार कुशल रखने की बात कही। बैठक में डीलर संतोष सिंह ,कृष्णा पासवान, ऋतुराज दांगी, शारदा देवी, दासो उरांव, नेमू साव समेत अन्य मौजूद थे।