जेएसएलपीएस के एफपीओ का शुभारंभ

0
215

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत ऊपर टोला ब्लॉक मोड के समीप सलगा रोड में जेएसएलपीएस के तहत संचालित (10 के एफपीओ) किसान उत्पादक समूह का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को किया गया। महिला आजीविका फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड कार्यालय का उद्घाटन विधिवत जिला परिषद सदस्या अनीता देवी, मुखिया निर्मला देवी, अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा, जेएसएलपीएस बीपीएम सुरेंद्र प्रजापति ने संयुक्त रुप से  फिता काट व नारियल फोड़ कर किया। इस अवसर पर बताया गया कि कंपनी में जेएसएलपीएस से जुड़े कुल 1500 महिलाओं को जोड़ना है। कंपनी में सरकार द्वारा 3 साल में 18 लाख रुपैया दी जाएगी। जिससे एफपीओ का संचालन करना एवं उसके बाद खुद से एफपीओ को इनकम कर अपने ऊपर निर्धारित हो आजीविका को बढ़ाना है। इस कंपनी के डायरेक्टर प्रतिमा देवी ने बताई की कंपनी अकेले नहीं बल्कि सभी सदस्यों के सहयोग से संचालित होगा। कार्यक्रम में एफटीसी अनिल प्रजापति, अकाउंटेड अमरजीत सिंह, एलएच सुमन कुमारी, सीसी सुनील पासवान, सुमित्रा देवी, आईपीआरपी सुनीता देवी, एफपीओ कोषाध्यक्ष उषा देवी, सदस्य पूजा कुमारी, कंचन कुमारी, अंजू देवी, अमित कुमार आदि उपस्थित थी।