डीएमएफटी एवं जिला योजना विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा, कहा मानसून प्रारंभ होने से पहले विकास कार्याे से संबंधित सारी तैयारी करें पूर्ण, वैसे संवेदक जिनके लापरवाही से विकास कार्य लंबित है उनपर नियमानुसार करें कार्रवाई

0
209

 

चतरा। सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान ने जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से संचालित एवं जिला योजना विभाग अंतर्गत संचालित सभी कार्याे की समीक्षा संबंधितों के साथ बैठक कर की। सर्वप्रथम उपायुक्त ने सिविल सर्जन श्यामनंदन सिंह से एएनएम के रिक्त सीटों को भरने के दिशा में किये जा रहे कार्य की जानकारी लेते हुए नियमानुसार जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता मोहन चंद्र गुप्ता से जिला खनीज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से चल रहे तालाब निर्माण कार्य की जानकारी लेते हुए जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वैसे कार्य जो संवेदक के लापरवाही के कारण लंबित हैं वैसे संवेदक पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कार्य को जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने जिला योजना विभाग अंतर्गत सभी संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा की जो कार्य पूर्ण कर लिए गये हैं, उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र सौंपे जिससे संबंधित विभाग को प्रेषित किया जा सके। उन्होंने कहा की किसी भी परिस्थिति में विकास कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए और तय समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। आगामी मानसून को देखते हुए उपायुक्त ने सभी कार्य कर रहे एजेंसी को निर्देशित किया की विकास कार्याे से संबंधित तैयारी पूर्ण कर लें ताकि कार्य वाधित ना हो। बैठक में डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, सभी कार्य कर रहे एजेंसी के कार्यपालक अभियंता, कृषि विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता राहुल गुप्ता समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।